शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का सफल आयोजन, टीकाकरण कराने का दिखा उत्साह

शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का सफल आयोजन, टीकाकरण कराने का दिखा उत्साह

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में 26 नवम्बर को विद्यापीठ गंगापुर परिसर में, कुलपति, प्रोफेसर आनन्द कुमार त्यागी के निर्देश पर "शतप्रतिशत वैक्सीनेशन" के संकल्प के साथ वैक्सीनेशन का शुभारम्भ  23 नवम्बर को परिसर प्रभारी,  डॉ. नन्दू सिंह के नेतृत्व में किया गया था। जिसमें परिसर के शिक्षक कर्मचारी, छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करतें दिखें। वैक्सीनेशन के दुसरे दिन काफी संख्या में कर्मचारी और विद्यार्थी अपनी दूसरी डोज और बहुत से विद्यार्थियों ने प्रथम डोज के साथ- साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी उत्साहित होकर टीका लगवाया,इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में "प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र" गंगापुर के डॉक्टर अमित कुमार और उनकी पूरी टीम ने सहयोग दिया। लगभग 42 विद्यार्थियों ने,2 अध्यापक और 26 ग्रामीणों का वैक्सीनेशन कराया।