वाराणसी में ट्रक के पहिए में लगी आग, बड़ा हादसा टला, ड्रम ब्रेक से उठी चिंगारी ने पकड़ी आग

वाराणसी में ट्रक के पहिए में लगी आग, बड़ा हादसा टला,  ड्रम ब्रेक से उठी चिंगारी ने पकड़ी आग

वाराणसी (रणभेरी): रोहनिया थाना क्षेत्र के पंडितपुर स्थित जीटी रोड पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक के पिछले पहिए में अचानक आग लग गई। ट्रक में भारी मात्रा में सामान लदा होने के कारण आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

ग्रामीणों ने बिना समय गवाए पाइप और पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच सूचना पाकर रोहनिया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चलते समय ड्रम ब्रेक में अत्यधिक गर्मी और घर्षण के कारण चिंगारी उठी, जिसने टायर को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि ग्रामीणों की सक्रियता और पुलिस की तत्परता से आग फैलने से पहले ही बुझा दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना के बाद ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात सामान्य किया गया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर ट्रक चालक को सावधानी बरतने की हिदायत दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता की सराहना की।