IITBHU में जरूरत से ज्यादा भीड़ के चलते कैंसल हुआ स्टैंडअप कॉमेडियन का शो

IITBHU में जरूरत से ज्यादा भीड़ के चलते कैंसल हुआ स्टैंडअप कॉमेडियन का शो

वाराणसी (रणभेरी): आईआईटी बीएचयू में शनिवार रात टेक्नेक्स इवेंट के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन मधुर वर्ली का शो कैंसिल करना पड़ा। जरूरत से ज्यादा भीड़ जुटने के चलते शो कैंसिल हो गया। एक स्टैंडअप कॉमेडियन के ऑडियंस को न संभाल पाने वाले टेक्नेक्स के आयोजक कल मशहूर रैपर रफ्तार का शो कैसे करा पाएंगे, ये सवाल उठ रहा है। 

स्टैंडअप कॉमेडियन ने दिल्ली पहुंचकर मधुर बोला-फिलिंग सेफ। स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आईआईटी बीएचयू में भीड़ कंट्रोल न होने को लेकर जमकर खिंचाई की है। कहा कि काशी आकर दुखी होकर वापस लौटना पड़ा। कार्यक्रम न हो पाने के चलते मधुर वर्ली ने आईआईटी बीएचयू पर कई मीम भी शेयर किया। कहा कि ये लड़के टाइम टू टाइम शो की टाइमिंग आगे बढ़ाते रहे लेकिन अंततः पुलिस लगाकर शो कैंसिल करने की सूचना जारी कर दी गई। माफी चाहता हूं अब फिर कभी मिलूंगा। बनारस से ऐसे ही लौटना पड़ा।