यूपी बोर्ड : परीक्षा खत्म, अब नतीजों का इंतजार

यूपी बोर्ड : परीक्षा खत्म, अब नतीजों का इंतजार

   चार मूल्यांकन केंद्रों पर जंचेंगी कॉपियां   

वाराणसी (रणभेरी): जिले में यूपी बोर्ड के 1.05 लाख छात्र-छात्राओं ने शनिवार को परीक्षा का ‘समर’ पार कर लिया। अंतिम दिन की दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान और समाजशास्त्रत्त् की परीक्षाएं हुईं। अब होली के बाद नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। नतीजे अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में संभावित हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं शुक्रवार को समाप्त हो गई थीं। शनिवार को दोनों पालियों में इंटर की परीक्षा हुई। पहली पाली में 22 केंद्रों पर फल एवं खाद्य संरक्षण की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 616 परीक्षार्थियों में 584 ने परीक्षा दी जबकि 32 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 132 केंद्रों पर रसायन विज्ञान व समाजशास्त्रत्त् के पेपर हुए। इनमें 36375 परीक्षार्थियों में 34060 ने परीक्षा दी। 

शनिवार की परीक्षा में कुल 2347 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी।परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं ने केंद्र के बाहर जमकर रंग खेले। उन्होंने बताया कि रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र में कई सवाल काफी कठिन थे। इस कारण पेपर हल करने में ज्यादा समय लगा। डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने सकुशल परीक्षा के लिए ड्यूटी में लगे माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों आदि का आभार व्यक्त किया है। बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। मूल्यांकन 18 मार्च से कराया जाना है। इस साल मूल्यांकन के लिए एक नया केंद्र बनाया गया है। परीक्षकों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। डीआईओएस ने बताया कि कॉपियों को निगरानी में जिला कंट्रोल रूम में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस साल मूल्यांकन के लिए तीन की जगह चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें प्रभु नारायण इंटर कॉलेज,क्वींस कॉलेज, महाबोधि इंटर कॉलेज हैं। इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर नया मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।