डीएम पोर्टिको में कांग्रेसियों ने लगाए 'वोट-चोर गद्दी-छोड़' के नारे

वाराणसी में पीएम को लोस जिताने का आरोप, राहुल-अखिलेश की गिरफ्तारी पर आक्रोश
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी की मतदाता सूची में गड़बड़ी का दावा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को डीएम पोर्टिको में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, परिसर में वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए। प्रशासन पर लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जबरन जिताने का आरोप लगाया। जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्रवाई की मांग करते हुए चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
मंगलवार को वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी ने वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप को लेकर प्रदर्शन किया। दिल्ली में सड़क से लेकर संसद तक इंडिया गठबंधन के नेताओं के प्रदर्शन पर गिरफ्तारी का विरोध जताया। सांसद राहुल गांधी और अखिलेश यादव को रोकना लोकतंत्र के खिलाफ बताया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हुए फर्जी वोटिंग और इंडिया गठबंधन के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में जारी है और पार्टी हर दिन सड़क से संसद तक मार्च करेगी। केवल वाराणसी ही नहीं पूरे प्रदेश और देश में वोटों की चोरी की गई है।
2024 काशी चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक किया गया है। मतदाता सूची में हेरफेर और सरकारी मशीनरी के खुले दुरुपयोग से नतीजे अपने पक्ष में कर लिए गए। 'विशाल सिंह' का नाम एक युवक कर्नाटक और काशी दोनों जगह मतदाता सूची में दर्ज है। कैंट विधानसभा क्षेत्र में 'निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कालेज तुलसीपुर' स्कूल में वोट डाला। ऐसे हजारों फर्जी मतदाता भाजपा-आरएसएस के कार्यकर्ता होते हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बार-बार मतदान करते हैं। हम राहुल गांधी की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और जनता खुद इन वोट चोरों को सत्ता से बाहर करेगी।