कचहरी बनारस बार परिसर स्थित दुकान में चोरी

कचहरी बनारस बार परिसर स्थित दुकान में चोरी

 घटना से मचा हड़कम्प, पुलिस जांच में जुटी  

वाराणसी (रणभेरी): कैंट थाना के कचहरी बनारस बार परिसर स्थित दुकान में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। शिवपुर होलापुर निवासी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को दुकान बंद कर गए थे, बुधवार किनसुबह बगल के फल वाले ने शटर खुले होने की सूचना दी जिसपर वह भाग कर आए तो देखा कि दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखा चार लाख नगद गायब है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कैण्ट सीओ सहित फील्ड यूनिट व इंस्पेक्टर ने मौका मुआयना किया। दुकानदार संजय मूल रूप से गहमर गजीपुर का निवासी है वो स्टेशनरी सहित मनी ट्रांसफर व करेंसी का कार्य करता है। उसने बताया कि कल जो नगद काउंटर में रखा गया था वो चोरी हो गया है बाकी और समान सुरक्षित है। हिंदुस्तान नाम से बार की ही बिल्डिंग में दुकान है। कचहरी पर सरेराह चोरी होने से पुलिस महकमे में हलचल मच गई क्योंकि मुख्य मार्ग से दुकान का फ्रंट दिखाई देता है। ऐसे में चोरी पर सवालिया निशान पुलिस पर दिख रहा है कि आखिर गस्त कहा हो रही है।

जब अतिसुरक्षित कचहरी जहाँ पर चंद कदम की दूरी पर दो दो पुलिस चौकी मौजूद है। दुकानदार के अनुसार लगभग 4 लाख रुपयों नगद की चोरी हुयी है,पुलिस मामले को कुछ संदिग्ध मान रही है क्योंकि ताला तो काटा गया है लेकिन शटर बिना चाभी के नही खुल सकता है। दुकानदार संजय के अनुसार कुछ दिन पूर्व उनके घर से चाभियों का गुच्छा गायब हो गया था जिसमे दुकान की चाभी भी थी। दुकान में काम करने वाली स्टॉप वैष्णवी को भी मौके पर बुलाया गया,उससे भी जानकारी पुलिस ले रही हैं।सूचना पर पहुंची कैण्ट पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सूक्ष्म परीक्षण करके मौका मुआयना कर रही।