स्माईल डेण्टो केयर क्लीनिक हुआ उद्घाटन

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में मंगलवार को मुढ़ैला क्षेत्र में स्माईल डेण्टो केयर क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है। इस उद्घाटन के अवसर पर क्लीनिक की निदेशिका डॉ. प्रगति तिवारी ने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि नवीन उच्च प्रौद्योगिकी के माध्यम से दन्त उपचार की गुणवत्ता में वृद्धि की जा रही है। टेढ़े-मेढ़े दाँतों की समस्या, दाँतों का प्रत्यारोपण, प्री कैन्सरस लीजन, पाइरिया, दाँतों में ठण्डा-गरम पानी लगना, दाँतों में छेद आदि जैसे अनेकों दन्त रोगों से बड़ी संख्या लोग में पीड़ित हो रहे हैं। इनका सही इलाज एक चुनौती है। इन सभी का बेहतर इलाज उक्त स्माईल डेण्टो केयर क्लीनिक में उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आज दन्त चिकित्सा के क्षेत्र में अत्यधिक तकनीकी विकास और विस्तार हो चुका है। दन्त रो़गों से मरीजों को छुटकारा दिलाना डॉक्टर के अभ्यास और दक्षता पर निर्भर करता है। स्माईल डेण्टो केयर क्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. रजत श्रीवास्तव एवं डॉ. दीपेन चौधरी सहित दर्जनों दन्त चिकित्सकों के अतिरिक्त नित्यानन्द तिवारी, हेमन्त तिवारी, हिमांशू तिवारी, डॉ. आनन्द कुमार मिश्र, प्रो. रविप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे और साथ अपने विचार व्यक्त किये।