पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुई चौंकाने वाली घटना, अजनबी से मिलने काशी विद्यापीठ पहुंचा चंडीगढ़ का युवक, 4 लड़कों ने की पिटाई
वाराणसी (रणभेरी): पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गे डेटिंग एप से एक अजनबी ने चंडीगढ़ से आए एक युवक को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हॉस्टल में मिलने बुलाया। जब युवक उसकी बताई जगह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव (AND) हॉस्टल पहुंचा। तो वहां उसे पकड़ लिया। फिर 4 दोस्तों के साथ मिलकर उसे जमकर पीटा। सामान और रुपए छीन लिए। बड़ी मुश्किल युवक अपनी जान बचाकर वहां से निकला। पूरी घटना छह अप्रैल की बताई जा रही है। जैसे-तैसे युवक अपनी जान बचाकर वहां से निकला और आठ अप्रैल को एक वीडियो जारी करके घटना के बारे में बताया। युवक का कहना है कि मामले को लेकर वो थाने भी गया लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और उसका मजाक बनाया। बेबस होकर युवक ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई है।
युवक ने लिखा- देश में क्या LGBTQ समुदाय की कोई सुनवाई नहीं होगी?वहीं, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर द्वारा तत्काल मौके पर ही युवक का सामान वापस करा दिया गया था। अन्य बिन्दुओं पर प्रभारी निरीक्षक सिगरा द्वारा जांच एवं विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित युवक ने वीडियो जारी कर कहा- मैं बनारस घूमने आया था। गे डेटिंग ऐप से किसी लड़के ने मुझे मिलने के लिए बुलाया। मैं काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव (AND) हॉस्टल में गया। वहां पांच लड़के आए और ब्लैकमेल करने लगे। बोले कि अपना सारा सामान दे दे नहीं, तो तुझे ड्रग्स के केस में फंसा दूंगा। तू गे है तेरे घरवालों को बता दूंगा।