डिजिटल अरेस्ट से ठगी के लिए सरगना ने बना रखा था स्टूडियो, पुलिस कार्यालय का दिया था लुक

डिजिटल अरेस्ट से ठगी के लिए सरगना ने बना रखा था स्टूडियो, पुलिस कार्यालय का दिया था लुक

प्रयागराज । जार्जटाउन में रिटायर आईएफएस की पत्नी काकोलीदास गुप्ता को डिजिटल अरेस्ट कर 1.48 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना ने दिल्ली में स्टूडियो बना रखा था। इस स्टूडियो को उसने पुलिस कार्यालय जैसा लुक दिया हुआ था। यहीं से वीडियो कॉल कर वह लोगों को डरा-धमकाकर रुपये ऐंठता था। इसी स्टूडियो से अफसर की पत्नी को भी कॉल किया गया था। यह खुलासा पुलिस की जांच पड़ताल में हुआ है। अफसर की पत्नी ने भी पुलिस को बताया था कि उनसे पहले कूरियर कंपनी का कर्मचारी और फिर पुलिस अफसर बनकर एक व्यक्ति ने बात की। उसने खुद को डीसीपी साइबर क्राइम मुंबई बताया। सूत्रों के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरोह के सरगना देव रॉय ने द्वारका सेक्टर आठ नई दिल्ली में साइबर ठगी के लिए अपने घर में स्टूडियो बना रखा था। इस स्टूडियो को उसने पुलिस कार्यालय जैसा लुक दिया। साइबर ठगी का शिकार बनाए गए व्यक्ति को वह इसी स्टूडियो से वीडियो कॉल करता था। जिससे वह व्यक्ति उसके झांसे में आ जाता था। फिलहाल देव की तलाश जारी है। पूर्व में जेल भेजे गए चार आरोपियों में शामिल उसके बेटे से पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि देव नेपाल भाग गया है।

गैरजमानती वारंट जारी कराने की तैयारी
 ठग गिरोह के सरगना देव रॉय के खिलाफ पुलिस जल्द ही गैर जमानती वारंट भी जारी करा सकती है। दरअसल, खुलासे के बाद भी अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में दिल्ली भी गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। ऐसे में जल्द ही उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराया जा सकता है।