वाराणसी नगर निगम ने पालतू कुत्तों के लिए अनिवार्य किया रजिस्ट्रेशन

वाराणसी नगर निगम ने पालतू कुत्तों के लिए अनिवार्य किया रजिस्ट्रेशन

बिना पंजीकरण वाले कुत्तों पर जुर्माना, स्मार्ट काशी एप से होगा रजिस्ट्रेशन

वाराणसी (रणभेरी):  वाराणसी नगर निगम ने पालतू कुत्तों के मालिकों के लिए सख्त नियम लागू कर दिए हैं। अब यदि किसी घर में पालतू कुत्ता बिना पंजीकरण के पाया जाता है तो उसके मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही नगर निगम को पालतू कुत्ता जब्त करने का अधिकार भी रहेगा।

स्मार्ट काशी एप से आसान प्रक्रिया

नगर निगम क्षेत्र के लोग अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन स्मार्ट काशी एप के जरिए कर सकते हैं। पशु कल्याण अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि नगर निगम के सभी 100 वार्डों में विशेष टीम तैनात की गई है, जो लोगों को जागरूक कर रही है और मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर रही है।

250 घरों की जांच में केवल 4 रजिस्ट्रेशन मिले

अब तक 250 घरों की जांच की गई। इनमें से 36 घरों में पालतू कुत्ते पाए गए, लेकिन सिर्फ 4 ही पंजीकृत थे। इस पर टीम ने मौके पर ही 32 कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराया और मेडिकल चेकअप भी किया।

नगर आयुक्त की अपील

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आम जनता से अपील की है कि सभी पालतू कुत्ता मालिक स्मार्ट काशी एप डाउनलोड करके जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन से टीकाकरण और अन्य पशु कल्याण सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जा सकेंगी।