वाराणसी में 50 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग और हनुमान मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में रविवार की रात सेंट्रल जेल रोड स्थित भीमनगर में बने पचास साल पुराने मंदिर में अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ कर प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर में स्थापित शिवलिंग और हनुमान भगवान की मूर्ति को खंडित कर दिया। इतना ही नहीं त्रिशूल भी निकाल कर फेंक दिया। रविवार रात हुई घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई। जब लोगों ने सुबह मंदिर में तोड़फोड़ देखी तो जमकर हंगामा किया। साथ ही, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया। स्थिति तनाव पूर्ण होती देख किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। लोगों को समझाया, लेकिन वो नहीं माने। पुलिस ने नई मूर्तियां मंगवाकर फिर से मंदिर में उनकी प्राण-प्रतिष्ठा कराई। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर गुस्साए लोग शांत हुए। उधर पुलिस ने अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेंट्रल जेल रोड स्थित भीम नगर के किशन कुमार सोनकर उर्फ गोलू और सतीश कुमार ने बताया कि ये मंदिर आस्था का प्रतीक है। 50 से ज्यादा पुराने मंदिर में लगभग सभी पूजा-पाठ करने आते हैं। त्योहारों पर बड़ा आयोजन भी होता है। कल रात देखा था कि मंदिर में स्थापित देव प्रतिमाएं पूरी तरह से सही थीं। आज लोग दर्शन-पूजन करने आए तो उन्होंने देखा कि हनुमानजी की मूर्ति, शिवलिंग और त्रिशूल को खंडित कर दिया गया है।
हंगामे की सूचना किसी ने डायल 112 नंबर पर दे दी। इसके बाद कैंट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने नई मूर्तियां मंगवाईं। विधि-विधान से मूर्तियों की मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कराई। लोगों ने बताया कि पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हम सबकी मांग यही है कि शाम से लेकर रात तक पुलिस इधर निरंतर गश्त करती रहे। ताकि, अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का काम दोबारा न करने पाएं।
अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई होगी
एडीसीपी वरुणा जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि प्राचीन मंदिर में कुछ अराजक तत्वों ने गलत हरकत की है। सूचना मिलते ही पुलिस यहां आई और नई मूर्तियां मंगवा कर उनकी प्राण प्रतिष्ठा करा दी गई है। घटना के संबंध में अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।