वाराणसी में बड़ा हादसा: गंगा की बीच धारा में पलटी नाव, दो लोग बचाए गए, चार लापता

वाराणसी में बड़ा हादसा: गंगा की बीच धारा में पलटी नाव, दो लोग बचाए गए, चार लापता

मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद, एनडीआरएफ की टीम कर रही डूबे लोगों की तलाश

वाराणसी (रणभेरी): भेलूपुर थाना क्षेत्र के प्रभु घाट (चेतसिंह किला घाट) के सामने गंगा की बीच धारा में सोमवार दोपहर को बड़ा नाव हादसा हो गया। बीच गंगा की धार में नाव डूबने से हड़कंप मच गया। नाव में नाविक समेत कुल 6 लोग सवार थे। 2 लोगों को बचा लिया गया जबकि नाव में सवार चार लोग गायब हैं।

मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। अभी तक एनडीआरएफ, जल पुलिस और इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच डूबे लोगों की तलाश में जुटी है। मिली प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, लोग नाव पर सवार होकर गंगा की बीच धारा में घूम रहे थे। अचानक नाव में पानी भर गया। नाव पलट गयी। सब गंगा में समा गए। चार लोगों को बचा लिया गया जबकि चार लापता हो गए। खबर लिखे जाने तक गायब लोगों की तलाश की जा रही थी।