काशी में दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु का पर्स चोरी, बैग में थे 40 हजार कैश और सोने के कंगन, मुकदमा दर्ज

 काशी में दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु का पर्स चोरी, बैग में थे 40 हजार कैश और सोने के कंगन, मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी):  श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आयी कोलकाता की महिला श्रद्धालु की 40 हजार कैश और सोने के कंगन चोरी हो गई है। श्रद्धालु महिला ने दशाश्वमेध थाने में FIR दर्ज कराया है। यह एफआईआर एसीपी  धनंजय मिश्रा के आदेश पर हुई है। महिला का आरोप है कि पहले वह थाने गई थी पर वहां से उसे बार-बार लौटाया गया। जिसपर सहायक पुलिस आयुक्त से शिकायत। किया। फिलहाल पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि महिला का आरोप है कि उसे धक्का उसके पर्स को लेकर भाग गए।

कोलकाता की रहने वाली मधुमिता सान्याल ने बताया कि वह 27 मार्च को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के बाद वापस गेस्ट हाउस के लिए लौट रही थी। इसी दौरान गोरौलिया चौराहे पर एक आदमी ने पीछे से धक्का मारा। जब तक मैं संभलती वह मेरा बैग लेकर फरार हो गया। उस बैग में 40 हजार रुपए कैश और मंदिर जाने के पहले उतार के रखे गए सोने के कंगन थे। जिनकी कीमत लाखों में हैं। महिला ने एसीपी दशाश्वमेध को प्रार्थना पत्र देते हुए 28 मार्च को कहा कि 27 मार्च की दोपहर ही मैं दशाश्वमेध थाने पहुंची और तहरीर दी। लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी एफआईआर नहीं दर्ज की गयी और ना हो सीसीटीवी फुटेज दिखाई गयी। ताकि मै उसे पहचाना सकूं।

इसपर एसीपी ने इंस्पेक्टर दशाश्वमेध को एफआईर दर्ज करने का निर्देश दिया जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। इस संबंध में दशाश्वमेध थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि महिला की तहरीर पर बीएनएस की धारा 303(2) में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है।