वाराणसी में दाढ़ी बनवा रहे बुजुर्ग पर कैंची से किया गया हमला, जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के हुकुलगंज मार्ग पर एक सैलून में दाढ़ी बनवा रहे बुजुर्ग पर एक युवक ने कैंची से हमला कर दिया। इस घटना में बुजुर्ग भाई राम यादव (68) की गर्दन में कैंची लगी है। उन्हें तुरंत गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं इस दौरान भाई लाल द्वारा पकड़ा गया आरोपी युवक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। आरोपी हिमांशु कन्नौजिया भाई राम यादव का पड़ोसी है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
इस संबंध में सैलून संचालक चितरंजन ने बताया कि खजुरी गोला निवासी भाई राम यादव (68) मेरे दोस्त हैं। वो यहीं दाढ़ी बनवाने आते हैं। आज शाम साढ़े पांच बजे वो दुकान पहुंचे थे। हमने उन्हें बैठने को कहा। 7 मिनट बाद उनका नंबर आया तो, उन्हें कुर्सी पर बैठाकर उन्हें शेविंग क्रीम लगा चुका था। अब शेव बनाने ही जा रहा था कि एक युवक दुकान में घुसा और कैंची उठाकर भाई राम यादव पर हमला बोल दिया।
चितरंजन ने बताया कि जब तक मै कुछ समझता भाई राम की गर्दन से खून का फव्वारा छूट गया। फौरन उन्होंने उस 25 साल के लड़के को पकड़ लिया क्योंकि भाई राम यादव पहलवानी के शौकीन रहे हैं। उनके पकड़ने के बाद भी युवक उन्हें कैंची मारने का प्रयास करता रहा पर भाई राम कुर्सी से उठे और अपना खून देखकर उसे छोड़ दिया। तब तक दुकान पर भीड़ लग गई थी। इसी भीड़ का फायदा उठाकर युवक वहां से फरार हो गया।
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
चितरंजन ने बताया- इसके बाद हम लोग उसे फौरन जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने गर्दन से बह रहे खून को रोकने के लिए पहले रुई लगा दी।इसके बाद ऑनकाल सर्जन को बुलाया गया। इसके पहले इमरजेंसी इंचार्ज डॉ परवेज अंसारी ने भाई राम यादव के गले की ड्रेसिंग करवाई। उन्होंने बताया कि 2 इंच गहरा घाव है।हमने टांकें लगा दिए हैं। सर्जन आ रहे हैं। वो देखने के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।