मासूम बच्ची के लालन-पालन के लिए शुरू किया काम, ससुरालवालों ने पीटकर घर से निकाला

 मासूम बच्ची के लालन-पालन के लिए शुरू किया काम, ससुरालवालों ने पीटकर घर से निकाला

गोरखपुर। बेटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए महिला ने टिफिन सेवा शुरू की और आसपास के कुछ घरों में खाना बनाने लगी। यह बात भी ससुराल वालों को बुरी लगी। वे इसे परिवार की बेइज्जती बताते हुए उसे पीटने लगे। अनामिका के अनुसार, 17 मई को ससुराल वालों ने शादी में मिले उसके जेवर चोरी करके मारपीट की और फिर जान से मारने की धमकी देकर बेटी के साथ घर से निकाल दिया। पहले दहेज के लिए, फिर बेटी होेने पर ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया। सब सह कर भी ससुराल में रही। बेटी की जरूरतें पूरा करने के लिए टिफिन सेवा शुरू की। यह बात भी ससुराल वालों को नागवार लगी। परिवार की इज्जत खराब करने की बात कहते हुए पति ने घरवालों के साथ मारपीट कर पत्नी और मासूम बेटी को घर से निकाल दिया। इसके बाद विवाहिता थाने पहुंची और ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी, तब पुलिस ने पति समेत 14 ससुरालियों के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया। सिंघड़िया निवासी अनामिका मिश्रा ने मंगलवार को थाने पहुंच कर ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के असुसार, 29 अप्रैल 2017 को उनकी शादी दुर्गेश दुबे से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही सास शीतला देवी और अन्य लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पति भी उसके साथ नौकरों जैसा व्यवहार करता। वह सब सहती रही। इसी बीच उसने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद से पति और ससुराल वालों का व्यवहार और उग्र हो गया। वे बात-बात पर उससे मारपीट करने लगे। गाली देते। बेटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने टिफिन सेवा शुरू की और आसपास के कुछ घरों में खाना बनाने लगी। यह बात भी ससुराल वालों को बुरी लगी। वे इसे परिवार की बेइज्जती बताते हुए उसे पीटने लगे। अनामिका के अनुसार, 17 मई को ससुराल वालों ने शादी में मिले उसके जेवर चोरी करके मारपीट की और फिर जान से मारने की धमकी देकर बेटी के साथ घर से निकाल दिया। अनामिका की तहरीर पर कैंट पुलिस ने शीतला देवी, दुर्गेश दुबे, भांजा गोलू, अनुज, गोपाल, ब्यूटी, मंजू, किरन समेत 14 लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।