भाग्यश्री ने काशी की गलियों में किया बॉलीवुड स्टाइल टूर, मटर-गुगनी और गंगा की सैर संग!

भाग्यश्री ने काशी की गलियों में किया बॉलीवुड स्टाइल टूर, मटर-गुगनी और गंगा की सैर संग!

वाराणसी (रणभेरी):  बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री शुक्रवार को लगभग 24 घंटे के लिए काशी पहुंचीं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, रिक्शे की सवारी कर शहर की गलियों का अनुभव लिया और स्थानीय व्यंजन मलाईयो, गुगनी और मसालेदार मटर का स्वाद चखा। भाग्यश्री ने बोट से गंगा की सैर की, सेल्फी ली और वीडियो भी बनाए। शनिवार सुबह वह काशी से लौट गईं।

भाग्यश्री ने कहा, "काशी में हर दौरा एक अलग तड़प देता है। यहां की भीड़ के बावजूद एक अंदरूनी शांति और जुड़ाव महसूस होता है, जो बड़े शहरों में नहीं मिलता। यह सिर्फ पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि आत्मिक अनुभूति का केंद्र है।" उन्होंने बताया कि उन्होंने साल खत्म होने से पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने का मन बनाया था।

अभिनेत्री ने काशी की कला और आध्यात्मिकता की भी सराहना की। उन्होंने कहा, "यह शहर कलाकारों से गहराई से जुड़ा है। चाहे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान हों या एमएफ हुसैन, कई महान कलाकारों का काशी से संबंध रहा है। हम भी कलाकार हैं और शांति से ही कला का जन्म होता है। काशी में आकर खुद को डिस्कवर करने का मौका मिलता है।"

भाग्यश्री ने बनारसी खानपान की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, "किसी भी जगह की असली पहचान वहां का खाना, स्थानीय लोग और उनकी कला से होती है। अगर किसी शहर में जाकर वहां का खाना न चखा जाए और स्थानीय लोगों से बात न की जाए, तो यात्रा अधूरी रह जाती है।"

फिल्मी करियर के बारे में उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं और इसमें रितेश देशमुख, जेनेलिया, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और विद्या बालन नजर आएंगे। फिल्म 2026 की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना है।

एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर भी उन्होंने चिंता जताई। भाग्यश्री ने कहा, "एआई का सकारात्मक उपयोग ठीक है, लेकिन इसके जरिए फर्जी वीडियो और बयान बनाना बेहद नुकसानदायक है। आम आदमी के लिए सही और गलत में फर्क करना मुश्किल हो रहा है।"

अंत में काशी के विकास पर उन्होंने कहा, "विकास जरूरी है, लेकिन काशी की आत्मा, उसकी गलियां और घाट वैसे ही बने रहने चाहिए। यह दुनिया का सबसे प्राचीन शहर है और इसकी आत्मा कभी नहीं बदलनी चाहिए।" उन्होंने लोगों से अपील की कि जीवन में एक बार जरूर काशी आएं और इसकी शांति, संस्कृति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करें।