वाराणसी में स्कॉर्पियो की टक्कर से पुरोहित की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

वाराणसी में स्कॉर्पियो की टक्कर से पुरोहित की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी):  वाराणसी के मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के बनारस स्टेशन के पास गुरुवार की रात शादी समारोह से लौट रहे पुरोहित को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में पुरोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके से भाग रहे स्कॉर्पियो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। नंबर के आधार पर कार की शिनाख्त की गई है। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे हैं और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार देर रात पुरोहित कन्हैया मिश्रा एक शादी समारोह में गए थे, जहां से देर रात घर लौट रहे थे। मंडुवाडीह क्षेत्र के बनारस स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक बेकाबू हो गई। कार ने पहले एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी, इसके बाद युवक को रौंदते हुए भागने लगी।

युवक के सिर पर गहरी चोट लगी है, जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने घेराबंदी करते हुए ड्राइवर को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया।

उधर, सुबह कन्हैया की हादसे में मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। युवक का शव देखकर बिलखते रहे। कन्हैया की मां शव से लिपटकर रोती रही। उन्होंने बताया कि उसके पिता की मौत कई साल पहले हो गई थी और कन्हैया ही घर पर इकलौता बेटा था।