भीषण गर्मी और लू के कारण स्कूलों की टाइमिंग बदली, मार्निंग आवर में चलेंगे विद्यालय
वाराणसी (रणभेरी): भीषण गर्मी और लू चलने के कारण वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश दिया है।
अब जिले में कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक की ओर से सोमवार को देर शाम इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। डॉ. पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी यह आदेश परिषदीय, राजकीय, सीबीएसई, यूपी बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड सहित सभी निजी, सरकारी विद्यालयों में लागू होगा। सभी को इसका कड़ाई से अनुपाल करने को कहा गया है।