पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये 26 मृतकों का पिंडदान

गंगोत्री सेवा समिति की ओर से दशाश्वमेध घाट पर आयोजन
वाराणसी (रणभेरी): पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये 26 मृतकों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष की कामना के लिए गंगोत्री सेवा समिति की ओर से काशी के प्राचीन दशाश्वमेधघाट पर विशेष तर्पण एवं श्राद्ध अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य के अध्यक्ष किशोरी रमण दुबे ने स्वयं वैदिक परम्पराओं के अनुसार किया। पिंडदान के साथ-साथ यह अनुष्ठान 7 ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों में सचिव दिनेश् शंकर दुबे, संदीप कुमार दुबे, संकठा प्रसाद, मयंक सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। अनुष्ठान में सहयोग करने वाले ब्राह्मणों में रंजीत पांंडेय, किशुन पांडेय, सीताराम पाठक, रवि शंकर पुरोहित आदि रहे।