तेज होती जा रही सीएचएस में लॉटरी सिस्टम का विरोध
- लॉटरी सिस्टम से एडमिशन के खिलाफ एनएसयूआई की साइकिल यात्रा को पुलिस ने बीएचयू गेट पर रोका
वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) द्वारा संचालित सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और बॉयज स्कूल (सीएचएस )में होने वाले दाखिले की प्रक्रिया को लेकर लॉटरी सिस्टम के खिलाफ छात्र और नागरिक समाज लगातार विरोध प्रदर्शन क्र रहा है। इसी क्रम में एनएसयूआई बीएचयू इकाई ने सीएचएस एडमिशन में लॉटरी प्रणाली खत्म कर प्रवेश परीक्षा को पुन: बहाल किए जाने और पूर्व कुलपति प्रो जीसी त्रिपाठी के समय शुरू हुए एडमिशन के 'कुलपति कोटा' और पेड कोटा जैसे असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक प्रणाली को भी समाप्त करने की मांग के साथ बीएचयू स्थित मालवीय भवन से सेंट्रल हिन्दू स्कूल कमच्छा तक एक साइकिल यात्रा निकालने का आव्हान किया था।
तय समय पर यह साइकिल यात्रा मालवीय भवन पर छात्रों द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय को माल्यर्पण करके निकाली गई और बीएचयू सिंह द्वारा पहुंची, यहां पहले से मौजूद कई थानों से बुलाई गई भारी पुलिस फोर्स ने इस साइकिल यात्रा को रोक दिया, इस दौरान छात्रों की पुलिस से बहस और नोक झोंक भी हुई। छात्र सीएचएस कमच्छा जाने के लिए अड़े थे, पुलिस से नोक झोंक के दौरान सिंहद्वार पर छात्रों का साइकल मार्च एक सभा मे तब्दील हो गया और छात्रों ने वहीं पर सम्बोधन शुरू कर दिया।
इस यात्रा के रोके जाने के बाद छात्रों और नागरिक समाज के लोगों ने सिंह द्वार पर एक सभा के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया और कहा कि बीएचयू प्रशासन प्रतिभावान छात्रों के साथ अन्याय कर रहा है, और जिला प्रशासन के लोग उनका साथ दे रहे हैं। इस दौरान डॉ. विकास सिंह, रोहित कुमार, धनन्जय, संदीप पाल, श्याम बाबू, उमेश यादव, नीरज रेहान,कपीश्वर,शान्तनु सिंह,धर्मेंद्र पाल,नीतेश,जय प्रकाश,वलय वाजपेई, गौरव पटेल, सूर्य प्रताप, राजकुमार, धारिया, अस्मित पटेल, राजीव नयन समेत सैकड़ो लोगो ने साइकल मार्च में मौजूद थे। इस मार्च में पूर्वांचल अभिवावक संघ की तरफ से पीएन पांडेय शामिल हुए।