Kashi Vidyapeeth: पहली बार बंद कमरे में होगा दीक्षांत समारोह
वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सौ साल के इतिहास में पहली बार 43वें दीक्षांत समारोह का आयोजन बंद कमरे में होगा, और ये आयोजन गांधी अध्ययन पीठ के सभागार में किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के हंगामे को देख कर यह निर्णय लिया है। दीक्षांत समारोह तीन जनवरी को है। छात्रसंघ के विवाद के कारण पूरे आयोजन के लिए खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बुधवार को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने दीक्षांत समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। समितियों से तैयारियों बाबत जानकारी ली।
मुख्य अतिथि गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरएस दुबे और विशिष्ट अतिथि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल होंगे। अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। सभागार में मेरिट में पहले नंबर पर आने वाले विद्यार्थियों को ही जगह मिलेगी। परिसर में जगह-जगह टेलीविजन स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण किया जाएगा। तैयारियों के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक पिछड़ा हुआ है और अभी तक आमंत्रण कार्ड नहीं छापे गए हैं। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि गांधी अध्ययन पीठ सभागार में दीक्षांत समारोह का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा।