वाराणसी में कक्षा 6 के छात्र पर हमले के विरोध में शास्त्री घाट पर धरना, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज
वाराणसी (रणभेरी): कैंट थाना क्षेत्र के अनौला गांव में आपसी विवाद के दौरान कक्षा 6 के छात्र पर हमला किए जाने के विरोध में परिजनों ने गुरुवार को शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना के राज्य उप प्रमुख एवं वाराणसी मंडल प्रमुख अजय चौबे ने किया। परिजनों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
परिजनों के मुताबिक, 23 नवंबर को 15 वर्षीय निशांत गोंड पर दुकान में घुसकर मारपीट की गई, जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई। घायल होने के कारण निशांत परीक्षा देने में भी असमर्थ है। परिवारवालों ने बताया कि 25 नवंबर को इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की गई थी और कार्रवाई के निर्देश भी जारी हुए थे, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसके विरोध में आज धरना देना पड़ा।

धरना स्थल पर मौजूद अजय चौबे ने आरोप लगाया कि दुकान पर 35–40 लोग आए थे और मारपीट के साथ तोड़फोड़, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना अर्दली बाजार पुलिस चौकी को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने SI मुन्ना यादव को हटाने की मांग भी उठाई।
घायल छात्र की मां सीमा ने बताया कि पहले से चल रहे विवाद के कारण चार–पांच लोगों ने उनके बेटे पर हमला किया। सीमा का कहना है कि विरोध करने पर लगातार गाली-गलौज और धमकियां दी जाती थीं, और इसी का बदला लेते हुए बेटे को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा। धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीण और संगठन के सदस्य मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।











