मैराथन दौड़ लगाई, स्वच्छ गंगा की दुहाई

वाराणसी (रणभेरी सं.)। विश्व जल दिवस के मौके पर संकट मोचन फाउंडेशन ने ह्यरन फॉर क्लीन गंगा मैराथन का आयोजन किया। यह मैराथन भैसासुर घाट से शुरू होकर तुलसी घाट तक 6 किलोमीटर सड़क मार्ग पर चली। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस आयोजन का मकसद गंगा नदी को प्रदूषण से मुक्त करना और लोगों में जागरूकता फैलाना था। संकटमोचन मंदिर महंत प्रो. विशंभर नाथ मिश्रा ने कहा - हम लोग हर वर्ष मानव श्रृंखला बनाते थे जो असि से वरुण तक 7 किलोमीटर लंबा बनता था। यह 1997 से शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि हमें अब लगा कि शहर में प्रवेश किया जाए और जो लोग गंगा से जुड़े नहीं हैं उन्हें गंगा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा है कि जब लोग जागरूक होंगे तब गंगा की वेदना बची रहेगी। उन्होंने कहा कि मुझे देखकर अच्छा लगा कि युवा लोग गंगा से जुड़ रहे हैं।
विदेशी पर्यटकों ने भी लिया हिस्सा
उन्होंने कहा कि गंगा नाम जहां भी बोलिए लोगों का नाम आदर्श से झुक जाता है। आज इस रन फॉर गंगा में विदेशी भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विश्व जल दिवस है इस मौके पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जो हमारे लिए जीवन दायिनी मां गंगा है वह सुरक्षित रहें यही हमारी सोच है इसीलिए हमने इस कार्यक्रम को आयोजित किया। रन फॉर यूनिटी में अमेरिकी, आस्ट्रेलिया,रूस सहित अन्य देश के लोगों ने 6 किलोमीटर दौड़ में शामिल हुए।इस दौड़ में 3 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।
गंगा की सफाई के लिए रहना होगा सजग
मैराथन में शामिल तनु शुक्ला ने कहा - जैसे हम मां अपने बच्चों को साफ रखते हैं, वैसे ही गंगा को भी साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।
आज लोग गंगा में हर तरह की गंदगी डाल रहे हैं। हमारा लक्ष्य लोगों को जागरूक करना है कि वे इस काम में हमारा साथ दें। यह संदेश सिर्फ वाराणसी तक नहीं, बल्कि पूरे देश में जाना चाहिए कि माताएं गंगा की सफाई के लिए कितनी सजग हैं।