यूपी में अब बिना स्लॉट बुक कराए लगवाई जा सकेगी पहली डोज

यूपी में अब बिना स्लॉट बुक कराए लगवाई जा सकेगी पहली डोज

(रणभेरी): अगर आपने अभी तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं ली है। तो अब आप बिना रजिस्ट्रेशन भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। सोमवार को प्रदेश में क्लस्टर मॉडल 2 लागू कर दिया गया है। इसके तहत सात लाख 89 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब बिना स्लॉट बुक कराए पहली डोज लगवाई जा सकेगी। कोई भी व्यक्ति सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करते है,

उन्हें सुबह 11 बजे तक प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा। प्रदेश में अब तक 13 करोड़ 16 लाख 62 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें नौ करोड़ 85 लाख 15 हजार को पहली और तीन करोड़ 31 लाख 47 हजार को दूसरी डोज दी गई है। टीकाकरण करने के लिए हर जिले में सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक टीकाकरण सेंटर खोला जा रहा है। क्लस्टर मॉडल 2 के तहत उन ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा, जिनके गांवों में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण होगा।