डाफी टोल प्लाजा पर बढ़ा वाहनों का चार्ज
वाराणसी (रणभेरी)। डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन का टोल टैक्स सोमवार से बढ़ गया। चार्ज में लगभग डेढ़ गुना की वृद्धि की गई है। कार-जीप व हल्के वाहनों का चार्ज 80 की बजाय 120 रुपये देना होगा। वहीं मासिक पास 2690 रुपये में बनेगा। टोल प्लाजा के गुजरने वाली मिनी बस सहित हल्के लाइट मोटर वाहनों का 130 से बढ़कर 195 रुपये टोल टैक्स हो गया है। मासिक पास 4345 रुपये में बनेगा। दो धुरी ट्रक व बस का अब 275 रुपये की जगह 410 रुपये टैक्स देना होगा। मासिक पास 9100 रुपये में बनेगा। एमबीएचसीएस वाहनों का 430 की जगह 640 रुपये टैक्स देना होगा। मासिक पास 14270 रुपये में बनेगा। बृहदकर वाहनों का 520 की जगह अब 780 रुपये टैक्स देना होगा। मासिक पास 17375 रुपये में बनेगा। वाहन चालकों से बड़े दर से वसूली शुरू कर दी गई है, जबकि बिना फास्ट टैग लेने से गुजरने वाले वाहन स्वामियों से जस्ट दोगुना वसूली किया जा रहा है। इसको लेकर टोल के कर्मचारी और गाड़ी चालकों में नोकझोंक भी होती रही। टोल प्लाजा के मैनेजर ने बताया कि बड़े दर से वाहन चालकों से वसूली शुरू कर दी गई है। किसी प्रकार का कोई दिक्कत अभी तक नहीं हुआ है।