अब यूएनओ का चुनाव लड़ेंगे अनिल भाई

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय की अध्यक्षी के चुनाव से लगायत महापौर की पीठिका तक के चुनाव में ताल ठोकने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके भाई अनिल श्रीवास्तव जी बहुत जल्द ही संयुक्त राष्ट्र सभा के अध्यक्ष पद पर दावा ठोकने वाले हैं। विश्वस्त सूत्रों से मिली इस पुरजोश खबर ने न सिर्फ उनके शुभचिंतकों अपितु काशी नगरी के समस्त रहनवारों को मगन मस्त कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट में कहीं पिछड़ न जाए इस एहतियात से लोगों ने अभी से अपने-अपने समाचार पत्र वितरकों को हिंदी अखबारों की बजाय अंग्रेजी अखबार उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी के अंदर से आ रही अद्यतन सूचनाएं यह बताती हैं कि अनिल भाई इस गर्मी में भी विदेश दौरे पर निकलने वाले हैं। मंतव्य सिर्फ इतना कि राष्ट्रसंघ के सदस्य देशों को इस मुद्दे पर एकमत किया जा सके कि यूएनओ के आगे आने वाले चुनावों में विभिन्न देशों के उम्मीदवारों को उनके देश के पार्टियों के सिंबल पर चुनाव लड़ने का नियम बनाया जाय...। बहुत अच्छे भाईजी ! चपे रहिए। हार-जीत तो विधि का विधान है, कम से कम मन में यह कसक तो नहीं रह जाएगी कि अरे यार फलनवा चुनाव में पंजा नाही लड़ऊली।