सात महीने 467 हादसे, 267 की जा चुकी है जान, 378 हो चुके हैं घायल
यातायात पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले सात महीने में 467 सड़क हादसों में 267 लोग सड़क हादसों में जान गवां चुके हैं, जबकि 378 लोग इन हादसों में घायल हुए हैं
अलीगढ़। जिले की सड़कें खूनी साबित हो रही हैं। हाईवे, जीटी रोड आदि जगहों पर हुए हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यातायात पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले सात महीने में 467 सड़क हादसों में 267 लोग सड़क हादसों में जान गवां चुके हैं, जबकि 378 लोग इन हादसों में घायल हुए हैं। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। सड़क पर गति के संकेतों पर ध्यान देना चाहिए। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। हादसों की रोकथाम के लिए समय-समय पर वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।- मुकेश चंद्र उत्तम, एसपी ट्रैफिक किसी भी चालक को लंबे समय तक वाहन संचालन नहीं करना चाहिए। प्रत्येक तीन-चार घंटे के बीच वाहन रोककर मुंह पर पानी की छींटे मारने के साथ ही ठंडे पेय पदार्थ, चाय आदि का सेवन करने के बाद ही वाहन चलाएं। अधिकांश सड़क हादसों का कारण तेज रफ्तार व वाहन संचालन के दौरान नींद आना है।- वंदना सिंह, आरटीओ प्रवर्तन