National Weightlifting: भारोत्तोलन में काशी की बेटियों ने फहराया का परचम

National Weightlifting: भारोत्तोलन में काशी की बेटियों ने फहराया का परचम

वाराणसी (रणभेरी): तमिलनाडु के नागरकोइल में चल रही राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में यूपी टीम से खेल रही जिले की पांच बेटियों में दो ने स्वर्ण और तीन ने कांस्य पदक जीतकर काशी का मान बढ़ाया है। 28 दिसंबर से सात जनवरी तक 10 खिलाड़ियों ने यूपी टीम की ओर से हिस्सा लिया था। वाराणसी की पूर्णिमा ने 87 से अधिक भारवर्ग में कुल 213 किलो वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वजन उठाया। इसी वर्ग में रेलवे की एन मारिया एमटी ने 204 वजन के साथ रजत पदक जीता। 81 किलोग्राम भारवर्ग में पूनम यादव ने स्वर्ण पदक जीता और दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए।

जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष और प्रशिक्षक विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि गाय घाट की रहने वाली पूर्णिमा पांडेय ने 87 किलो भार वर्ग में और मच्छोदरी की सोनम सिंह ने 59 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। गौरा की रहने वाली सगुन, दांदुपुर की सृष्टि, अकेलवा की सुषमा ने पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में जिले की संध्या, सलोनी, कुमकुम सहित बालक वर्ग में विकास और स्वयं यादव ने भी हिस्सा लिया। हालांकि, वह पदक नहीं जीत सके।