पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने 17 मार्च को वाराणसी पहुंचेगे सीएम योगी

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने 17 मार्च को वाराणसी पहुंचेगे सीएम योगी

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को करोड़ों रुपए की सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 मार्च को काशी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनके काशी आने से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने व जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपराह्न चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सीएम शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम से निजात के लिए किए गए प्रयासों पर भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम सर्किट हाउस में पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

इसी दौरान लोकार्पण और शिलान्यास की सूची भी तय होने की उम्मीद है। इसके बाद वे पीएम मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल का भी निरीक्षण कर इस पर भी निर्णय करेंगे। देर रात सीएम परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इससे पहले वे जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर प्रस्तावित वृहद बनारस परिक्षेत्र की रूपरेखा भी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में तय होगी। काशी दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री के साथ कई विभागों के प्रमुख अधिकारी भी आ सकते हैं। इसमें वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ और प्रयागराज मंडल के करीब 14 जिलों को समाहित कर कलस्टर के मुताबिक विकास की योजना बनाई जाएगी। वृहद बनारस योजना को मूर्त रूप देने के लिए जल्द ही सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन पर तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार से ही भवनों की रंगाई-पोताई कराई जाने लगी।