काशी में मॉरिशस के पीएम ने दशाश्वमेध घाट पर पिता की अस्थियों को गंगा में किया विसर्जित, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन-पूजन

काशी में मॉरिशस के पीएम ने दशाश्वमेध घाट पर पिता की अस्थियों को गंगा में किया विसर्जित, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन-पूजन

वाराणसी (रणभेरी): मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ बुधवार को 17 सदस्यीय टीम के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे हैं। वे शाम सवा छह बजे लाल बहादुर शास्‍त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर पर उतरे। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्‍यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल ने स्‍वागत किया। वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट से हाेटल ताज गंगेज तक भव्‍य स्‍वागत बच्‍चों, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों ने किया। जगह जगह मारीशस के प्रधानमंत्री व उनकी पत्‍नी कविता जगन्‍नाथ के बड़े बडे़ पोस्‍टर लगाए गए हैं तो वहीं दोनों देश के झंडे भी। एयरपोर्ट पर बेसिक स्‍कूलों के सैकड़ों बच्‍चों ने दोनों देश का झंडा हवा में लहराकर अभिवादन किया तो वहीं जनप्रतिनिधियों ने हरहर महादेव के उद़़घोष से मारीशस के प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया। 

मॉरिशस के पीएम काशी दौरे के दूसरे दिन गुरुवार सुबह वे दशाश्वमेध घाट पहुंचे। अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। ब्राम्हणों ने पारंपरिक रीति रिवाज से उनके अस्थि विसर्जन की पूजा और अनुष्ठान को पूर्ण कराया। पूजन और अनुष्ठान के बाद मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने घाट के सामने अपने पिता के अस्थि कलश का विसर्जन किया। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। आज शाम को मॉरिशस के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम में भ्रमण कर महादेव का अभिषेक करेंगे। शुक्रवार को वे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। शुक्रवार को दोपहर में ही वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।