गंदगी से निकल रही दुर्गंध से राहगीर परेशान

गंदगी से निकल रही दुर्गंध से राहगीर परेशान

वाराणसी (रणभेरी)। सेवापुरी आदर्श विकास खंड क्षेत्र के स्थानीय कपसेठी चौराहे पर वाराणसी जाने वाली बस स्टैंड के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं कपसेठी थाने के सामने चंद कदमों की ही दूरी पर यह कूड़े का ढेर लगने से दुर्गंध निकलती है। बस स्टैंड के बगल में ही यात्रियों के बैठने के लिए मोदी प्रतीक्षालय बनाया गया है। जहां आने-जाने वाले राहगीर वाहन के इंतजार में वहां बैठते हैं। पास में ही लगे कूड़ा के ढेर से बदबू निकलती है, जिससे वहां राहगीरों का बैठना मुश्किल हो जाता है। वहीं वाराणसी-भदोही मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग इस रास्ते से गुजरते हैं। इसके साथ ही इस रास्ते से बड़े अधिकारी तथा वीआईपी दर्जे के लोग प्रायः इस रास्ते से गुजरते देखे गए हैं। लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान उस कूड़े के ढेर पर नहीं पड़ा। मजे की बात तो यह है कि स्वच्छता अभियान को लेकर गांव ही नहीं बल्कि पूरे देश और प्रदेश में समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। यहां तक की छोटे-बड़े नेता सड़कों, चौराहों और मंदिरों पर झाड़ू लगाते देखे जाते हैं। वहीं हर ग्राम सभा में सफाई कर्मी की तैनाती की गई है। लेकिन इसके बाद भी इस तरह का नजारा देखने को मिलता है। वहीं राहगीरों ने कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर वर्तमान सरकार काफी गंभीर है। लेकिन जो संबंधित कर्मचारी हैं। उनके द्वारा लापरवाही की जा रही है। सेवापुरी आदर्श विकास खंड के खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कूड़ा वहां से हटाया जाता है, लेकिन वहां के स्थानीय दुकानदारों द्वारा पुनः कूड़ा डाल दिया जाता है। स्थानीय दुकानदारों को कई बार मना किया जा चुका है। फिलहाल संज्ञान में आया है। अगर वहां पर कूड़ा है, तो वहां पर तैनात सफाई कर्मी द्वारा कूड़ा हटवा दिया जाएगा।