डेयरी व पशु आहार प्लांट्स के संचालन को राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड के संग एमओयू

डेयरी व पशु आहार प्लांट्स के संचालन को राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड के संग एमओयू

सीएम योगी बोले- मोदी राज में किसानों में आई खुशहाली, अब किसान आत्महत्या नहीं करता है
 

(रणभेरी): गोरखपुर, कानपुर और कन्नौज के डेयरी प्लांट्स एवं अम्बेडकरनगर की पशु आहार निर्माणशाला के संचालन के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के बीच बुधवार को एमओयू किया गया। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों की अकर्मण्यता के कारण कृषि के क्षेत्र में जो विकास हो सकता था वो नहीं हो पाया। इससे हमारे किसान लाभ से वंचित रह गए। योजनाएं आपस में धन के बंदरबांट के लिए बनती थीं और हमारे किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पाता था। 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद देश में समग्र विकास की जो अवधारणा विकसित हुई है। उससे देश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि समग्र विकास के परिणाम स्वरूप अब किसानों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है। अब अन्नदाता किसान खुशहाल है। आत्महत्या नहीं करता है। आज उसे कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य सेक्टरों में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है। तकनीक भी मिलती है और सरकार हर प्रकार से उसे सहयोग करने के लिए तत्पर भी रहती है।