बैंक से जुड़े काम हैं तो पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
(रणभेरी): अगर आप को साल के आखिरी महीने में बैंक से जुड़े कोई जरुरी काम निपटाने है तो पहले देखे बैंक कि छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। दरअसल, दिसंबर में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे यानी इनमें कोई भी कामकाज नहीं होगा। कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में काम नहीं होगा, वहीं छह दिनों में रविवार और शनिवार पड़ रहे हैं। ऐसे में बैंक से संबंधित काम तुरंत निपटाने में ही फायदा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ही 2021 के लिए छुट्टियों की सूची जारी कर दी थी। सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक कुल मिलाकर दिसंबर महीने में 12 दिन बंद रहेंगे। इनमें शनिवार-रविवार की भी छु्ट्टियां शामिल रहेंगी।
दिसंबर 2021 में बैंकों की कुल 12 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in December) में 4 छुट्टी रविवार हैं। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है। दिसंबर में क्रिसमस का त्योहार पर लगभग पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहती है। बता दें कि पूरे देश में 12 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।