सास ने दामाद के खिलाफ अश्लीलता का दर्ज कराया केस

सास ने दामाद के खिलाफ अश्लीलता का दर्ज कराया केस

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट थाने पर महिला ने अपने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के अनुसार बड़ी बेटी की शादी के बाद से मेरे दामाद की नाबालिग छोटी बेटी पर नीयत खराब है। छोटी अविवाहित बेटी से अश्लीलता, मोबाइल पर गंदी बात और जान से मारने की धमकी  देता है।

महिला ने इस बात की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश और महिला की तहरीर के अनुसार पुलिस ने बीएनएस की धारा 352 और 351 (2) में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

महिला ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि मेरी बड़ी बेटी की शादी आकाश निवासी अनौला टकटकपुर थाना कैंट के साथ हुई है। शादी के समय सब ठीक था पर कुछ दिन के बाद से वह फोन पर मेरी छोटी नाबालिग बेटी को परेशान करने लगा। उसके मोबाइल पर गंदे मैसेज और अश्लील बातें करने लगा। मेरा दामाद आकाश अपने मोबाइल के साथ ही साथ अपने दोस्तों के मोबाइल से भी फोन करने लगा। जिससे उसके दोस्त भी आये दिन फोन करके बेटी से गंदी बात करने लगे। मैंने मना किया तो अब मुझे सब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसकी काल रिकार्डिंग भी मौजूद है।

महिला ने बताया- सभी साक्ष्य लेकर हमने अर्दली बाजार चौकी पर लिखित प्रार्थना पत्र बेटी के साथ जाकर दिया पर हमें वहां शाम तक बैठाया गया कि अभी करते हैं कार्रवाई। उसके बाद शाम में एक पुलिसकर्मी ने कहा घर चली जाओ कोई कार्रवाई नहीं होगी। कार्रवाई नहीं होने से अब आकाश और उसके दोस्तों और और आकाश के पिता की भी मन बढ़ गया है। आकाश अपने दोस्तों के साथ आज भी मोबाइल पर कभी भी काल कर देते हैं और अश्लील बातें करते हैं। हमने इस संबंध में 26 नवंबर 2024 और 13 दिसंबर 2024 को कैंट थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कैंट पुलिस ने सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कैंट थाना प्रभारी राज कुमार शर्मा ने बताया- महिला ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया था। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है।