वाराणसी में चार दिन में 10 नए कोरोना मरीज
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिले में पिछले चार दिन में जिले में 10 नए मरीज मिल चुके हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जांच की रफ्तार बढ़ा दी गई है। वहीं, अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है। जांच भी तीन से बढ़कर चार हजार तक पहुंच गई है। इस समय जिले में एक्टिव 11 संक्रमित मरीजों में सभी होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए कोविड अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर संसाधनों की नए सिरे से समीक्षा कराने का निर्णय शासन ने लिया है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण के उद्देश्य से अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। साथ ही कोविड अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में संसाधनों की समीक्षा की जा रही है। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहना चाहिए।