साड़ी कारोबारी किडनैप, संदिग्ध हिरासत में महिला से पूछताछ जारी

साड़ी कारोबारी किडनैप, संदिग्ध हिरासत में महिला से पूछताछ जारी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के भेलूपुर निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम के अपहरण मामले में पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर के बाहर से ही महमूद के गायब होने की आशंका जताई जा रही है।आखिरी बार उनके मोबाइल से पिता के पास फोन आया था। जिसमें उन्होंने घबराई हुई आवाज से कहा,"मैं मुसीबत में हूं, 8 लाख का इंतजाम करो। इस मामले में अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए डायरेक्ट परिजनों से संपर्क नहीं किया है। वाराणसी की भेलूपुर पुलिस अपहरण का केस दर्ज करके कारोबारी की खोजबीन में जुट गई है। 

पुलिस को BHU कैंपस से कपड़ा कारोबारी की सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी मिली है। वहीं, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और इस संबंध में एक महिला से भी पूछताछ की गई है। पुलिस की टीमें सीसी कैमरे खंगालने पर लंका मालवीय चौराहा से बीएचयू गेट के अंदर परिसर में प्रवेश करते हुए कारोबारी की फुटेज पुलिस के पास आई है। कारोबार और रुपये के लेनदेन समेत अन्य पहलुओं पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। भेलूपुर पुलिस के अनुसार गौरीगंज निवासी महमूद आलम के मोबाइल सीडीआर को खंगालने पर उस दिन संपर्क में रहने वाले सभी लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। दो से तीन नंबरों पर कई बार बातचीत हुई है।उन नंबरों को ट्रेस कराया जा रहा है। जिस व्यक्ति के नाम से लिया गया सिम महमूद उपयोग कर रहे थे, उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं, पुलिस की दो टीमें बीएचयू परिसर में भी छानबीन की। सिटी कमांड सेंटर से पुलिस अन्य कैमरों को भी खंगाल रही है।डीसीपी काशी आरएस गौतम ने कहा कि साड़ी कारोबारी की बरामदगी को लेकर पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। भेलूपुर पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन कर रही है। कुछ ठोस साक्ष्य हाथ लगे हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।