वृंदावन में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की अचानक मौत, एक प्रेम मंदिर के सामने दूसरा बांके बिहारी में हुआ बेहोश

वृंदावन में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की अचानक मौत, एक प्रेम मंदिर के सामने दूसरा बांके बिहारी में हुआ बेहोश

(रणभेरी): मथुरा के वृंदावन में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पहला मामला प्रेम मंदिर के सामने का है। यहां गुजरात से आए एक श्रद्धालु अचानक बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

दूसरा मामला बांके बिहारी मंदिर का है। यहां दिल्ली से आए एक श्रद्धालु बेहोश हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। डॉक्टर्स ने दोनों मौतों की वजह हार्ट अटैक बताई है।

पहली घटना शुक्रवार शाम की थी, जबकि दूसरी घटना शनिवार सुबह हुई। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार, दोनों परिवारों ने पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया।

दिल्ली से आया परिवार बांके बिहारी के दर्शन करने

दिल्ली के हरीनगर ब्लॉक गली नंबर-7 के अखिल माथुर शनिवार की सुबह परिवार के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने आए थे। दर्शन के लिए वे 2 नंबर गेट से प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक गेट के पास बैठ गए और बेहोश हो गए।

उनके आसपास परिवार के लोग खड़े थे। स्थानीय लोग मदद के लिए चिल्लाए। सुरक्षा कर्मी तुरंत पहुंचे और उन्हें कंधे पर उठाकर एम्बुलेंस तक ले गए। परिजन उन्हें जिला संयुक्त अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने रामकृष्ण मिशन अस्पताल रेफर किया।

आरके मिशन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, परिवार ने बताया कि अखिल माथुर पांच साल से दिल के मरीज थे और उनका इलाज चल रहा था।

गुजरात से दर्शन करने आए, प्रेम मंदिर के सामने गिरे

अखिल माथुर के एक दिन पहले, शुक्रवार शाम, गुजरात से आए कमलेश नाइक की भी मृत्यु हो गई। वह प्रेम मंदिर के पास अचानक बेहोश हो गए। उन्हें जिला संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। मंदिर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ते ही उन्हें तुरंत इलाज के लिए भेज दिया गया था। मंदिर के बाहर एम्बुलेंस हमेशा मौजूद रहती है।

कृपया दिए गए विषय या लेख की आत्मा, भाव, उद्देश्य और शैली को ध्यान में रखते हुए एक प्रभावशाली, आकर्षक और भावनात्मक गहराई लिए हुए शीर्षक सुझाएं। अत्यधिक विराम चिह्नों—विशेषकर कॉमा और डैश—के प्रयोग से बचें। शीर्षक छोटा, सारगर्भित और याद रहने योग्य हो। उसमें साहित्यिक सौंदर्य और भावनात्मक अपील होनी चाहिए, जो पाठकों को तुरंत आकर्षित करे और पूरे लेख के भाव को समेट ले"