MGKVP : रिजल्ट पर हुए बवाल के बाद प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला, अब विद्यार्थियों के सामने होगी कॉपियों की जांच
वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में बीए वार्षिक परीक्षा में हुई गड़बड़ी वाला मामला बढ़ने के बाद कॉलेज प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन फैसला किया है कि एग्जाम की कॉपियों को विद्यार्थियों के सामने जांच की जाए। वार्षिक परीक्षा के परिणाम में अंक, उपस्थिति और ग्रेड को लेकर कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं। स्नातक स्तर पर हर विषय के लिए एक अलग कमेटी बनाई जाएगी। तक वार्षिक परीक्षा परिणाम के नतीजे पिछले सप्ताह जारी हुए। हालांकि रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ियां थीं। जिसे लेकर छात्र संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया और बात बेमियादी भूख हड़ताल तक पहुंच गई।
कुलपति ने इस मामले पर भूख हड़ताल पर बैठे दो गुटों को दो दिन में मनाकर रिजल्ट की गड़बड़ी दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है। छात्रों की शिकायत दूर करने के लिए कॉपियां उनके सामने ही जांचने की व्यवस्था कराई जा रही है। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को प्रार्थना पत्र देना होगा जिसमें विषय और समस्या दर्ज करेंगे। हर विषय के लिए विषय विशेषज्ञों की कमेटी के सामने छात्रों की मौजूदगी में कॉपियां खोली जाएंगी और नंबर, उपस्थिति व अंकों की जांच होगी। जरूरी हुआ तो कॉपियों की दोबारा जांच भी कराई जाएगी। कुलपति ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए स्नातक के वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद सिर्फ इस बार के लिए यह व्यवस्था की गई है। कॉपियों की जांच के लिए विद्यार्थियों से कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।