बीएससी हैंडलूम, एमटीटीएम, एमएड व एलएलएम की परीक्षा दो अप्रैल से
वाराणसी(रणभेरी)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बी.एससी. (टेक्सटाइल्स एंड हैंडलूम), एम.टी.टी.एम., एम.एड. व एल-एल.एम. की सेमेस्टर परीक्षा दो अप्रैल, 2024 से शुरू होगी। विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि बी.एससी. (टेक्सटाइल्स एंड हैंडलूम) तृतीय सेमेस्टर सत्र 2024 की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होगी। वहीं प्रथम एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू हो रही है। प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा पूर्वाह्न 8:30 बजे और पंचम सेमेस्टर की अपराह्न 1:30 बजे से शुरू होगी। बताया कि उक्त सेमेस्टरों के बैक व अंक सुधार की परीक्षा भी साथ में ही होगी। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि एम.टी.टी.एम. प्रथम सेमेस्टर (एनइपी) सत्र 2024 की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होगी। वहीं तृतीय सेमेस्टर सत्र 2024 की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू हो रही है। प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अपराह्न 1:30 बजे से शुरू होगी। बताया कि उक्त सेमेस्टरों के बैक व अंक सुधार की परीक्षा भी साथ में ही होगी। एम.एड. प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024 की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू होगी। वहीं तृतीय सेमेस्टर सत्र 2024 की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू हो रही है। प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अपराह्न 1:30 बजे से शुरू होगी। बताया कि उक्त सेमेस्टरों के बैक व अंक सुधार की परीक्षा भी साथ में ही होगी। वहीं एलएल.एम. द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2022-23 की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा अपराह्न 1:30 बजे से शुरू होगी। उक्त परीक्षा का टाइम टेबल काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड है।