काशी विश्वनाथ धाम के 2 KM के दायरे में नहीं खुलेंगी मांस-मीट की दुकानें, दर्ज होंगे FIR
वाराणसी (रणभेरी): काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर के दो किलोमीटर के दायरे में चल रहीं अवैध मांस की दुकानों पर अब नगर निगम एफआईआर दर्ज कराएगा। नगर निगम ने बगैर लाइसेंस के धाम के दो किलोमीटर की परिधि में मीट-मांस की दुकानें तत्काल बंद कराने का निर्णय लिया है। यह आदेश महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम के मीटिंग हाल में करीब सात घंटे चली कार्यकारिणी की बैठक में धाम के दो किलोमीटर की परिधि में मीट-मांस को बंद कराने के लिए अब विधिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।