विद्यापीठ के छात्र जगायेंगे मतदान का अलख

विद्यापीठ के छात्र जगायेंगे मतदान का अलख

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के युवा छात्र-छात्राएं लोकतंत्र के महापर्व के संदेशवाहक बनेंगे।  वे खुद मतदान की शपथ लेंगे। साथ ही अपने गली-मोहल्ले, गांव और टोले में सभी महिला-पुरुषों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। विद्यापीठ ने प्रशासन के आह्वान पर यह योजना तैयार की है। इसके तहत संगोष्ठी और पोस्टर मेकिंग भी कराई जा रही है। दअरसल,लोकसभा चुनाव-2019 में काशी की जनता ने सिर्फ 58 प्रतिशत मतदान किया था, जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चिंता जताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव् में अन्य महानगरों की तरह वाराणसी का वोटिंग पर्सेंटेज 70 प्रतिशत करने का आह्वान किया है। ऐसे में जिला निर्वाचन कार्यालय और स्वीप के माध्यम से पूरे जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

इन आयोजनों में विश्वविद्यालय और इंटर कालेज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में अब महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे।विद्यापीठ के नवप्रवेशी छात्रों के साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर की पिछली कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों को भी अभियान से जोड़ा जा रहा है। कक्षाओं के दौरान ही इन्हें मतदान जरूर करने की शपथ दिलाई जा रही है। विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि इसके लिए मतदाता जागरूकता से संबंधित संगोष्ठी, कार्यशाला और अन्य गतिविधियां भी कराई जा रही हैं। फिलहाल कोविड के कारण कक्षाएं ऑनलाइन जारी हैं इसलिए यह कार्य भी ऑनलाइन किया जा रहा है।