काशी में दिखा भारत की जीत का जश्न: जमकर हुई आतिशबाजी, सीएम योगी ने दी बधाई, बोले- मैदान कोई भी हो, जीत भारत की ही होगी

काशी में दिखा भारत की जीत का जश्न: जमकर हुई आतिशबाजी, सीएम योगी ने दी बधाई, बोले- मैदान कोई भी हो, जीत भारत की ही होगी

वाराणसी (रणभेरी): भारत ने रविवार रात पाकिस्तान को हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया। 41 साल के एशिया कप इतिहास में यह पहला मौका था जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। रोमांचक मुकाबले में भारत ने पड़ोसी देश को पांच विकेट से हराकर नौंवी बार खिताब अपने नाम कर लिया।

भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने उसे सही साबित कर दिखाया। कुलदीप यादव ने शानदार स्पिन आक्रमण से पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी ध्वस्त कर दी। पूरी पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवर में मात्र 146 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने मोर्चा संभालते हुए नाबाद 69 रन (53 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) की शानदार पारी खेली और भारत को 19.4 ओवर में 150 रन तक पहुंचाकर खिताबी जीत दिलाई।

काशी में जश्न का माहौल

जैसे ही भारत ने जीत का चौका लगाया, वाराणसी की सड़कों पर जश्न का माहौल बन गया। सैकड़ों युवा तिरंगा लहराते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में उमड़ पड़े। कई जगहों पर आतिशबाजी हुई, मिठाइयां बांटी गईं और भारत माता की जय के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

सीएम योगी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “मैदान कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन।” स्थानीय क्रिकेट प्रेमी शोभित तिवारी ने कहा कि नए खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर रोहित और विराट की कमी महसूस नहीं होने दी।भारत की यह जीत न केवल ऐतिहासिक रही बल्कि आने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की मजबूत तैयारियों का भी संकेत दे गई।