बेमौसम बरसात से गेहूं की फसल बर्बाद
वाराणसी(रणभेरी)। मोहन सराय में आए तेज आंधी और बारिश से रवि की मुख्य फसल का नुकसान हुआ है। जगह-जगह गेहूं की फैसले खेतों में गिर गई है। गेहूं की फसल गिर जाने से किसानों को उत्पादन और फसल खराब होने की चिंता दिखने लगी है। अब तक गेहूं की फसल बहुत ही अच्छी थी, जिन्हें देखकर किसान खुश थे, लेकिन अब फसलों को देखकर किसानों का कलेजा मुंह को आ रहा है। मिल्की चक, जगर देवपुर, रामपुर, काशीपुर, महावन, महगाव, कृष्णा दत्तापुर, जयपुर और चंदापुर सहीत अन्य गांव के किसानों ने कहा है कि इस साल कई बार बारिश और आंधी आई है। बार-बार फसलें खराब हो रही है। हम किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए। आपदा से प्रभावित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि बहुत से किसानों ने फसलों का बीमा नहीं कराया है ऐसे में उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा मिलना चाहिए। मुआवजा की मांग करने वालों में अजय श्रीराम वर्मा, नीरज पांडे, देवराज पटेल, कन्हैया पटेल, राजेंद्र पटेल और अमरेश्वर नारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।