अब वंदे भारत एक्सप्रेस से अयोध्या -काशी का सफर हुआ आसान
वाराणसी (रणभेरी): नए वर्ष में में रेलवे नई वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। रेलवे की सौगात से पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाभ मिलेगा। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब श्रीराम और काशी विश्वनाथ के दर्शन कराएगी। रेलवे ने इस ट्रेन को अयोध्या होते हुए वाराणसी तक विस्तार देते हुए शेड्यूल जारी कर दिया है। जल्द ही इसके संचालन की तारीख भी घोषित की जाएगी।
इस ट्रेन का विस्तार होने से व्यापारियों, कारोबारियों और उद्यमियों को भी इसका सुविधा मिलेगा। इसी साल 31 अगस्त को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था, लेकिन ऑक्यूपेंसी के मामले में यह ट्रेन दूसरी वंदे भारत ट्रेनों से पिछड़ रही थी। बीते दो माह से इस प्रीमियम ट्रेन को विस्तार दिए जाने की कवायद की जा रही थी। राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने भी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस ट्रेन को वाया अयोध्या होकर वाराणसी तक चलाने की मांग की थी। इन सबको देखते हुए रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को अयोध्या होकर वाराणसी तक चलाने की घोषणा कर दी है।
समय सारणी
22490 मेरठ सिटी-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, मेरठ सिटी सुबह - 6:35 बजे, मुरादाबाद -8:35/8:40 बजे,बरेली 9:56/9:58 बजे, लखनऊ-दोपहर 1:45 बजे/1:55 बजे, अयोध्या- शाम 3:53/3:55 बजे,वाराणसी- शाम 6:25 बजे