लोहता में युवक ने फंदे से दी जान: पत्नी और उसके प्रेमी पर उत्पीड़न का आरोप, तीन के खिलाफ केस दर्ज
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मंगलवार सुबह एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया। मृतक की मां की तहरीर पर पत्नी, उसके प्रेमी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की एफआईआर दर्ज की गई है।
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अकेलवा और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राहुल मिश्रा (30) अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
पांच साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
बनकट गांव निवासी राहुल मिश्रा ने पांच वर्ष पूर्व लखनपुर गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। राहुल की मां रानी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी बहू का शुभम सिंह उर्फ डेंजर नाम के युवक से अवैध संबंध था। कई बार राहुल को धमकी मिली कि वह पत्नी संध्या को तलाक दे दे, अन्यथा बुरा अंजाम भुगतना होगा।
ससुराल जाने के बाद बढ़ा विवाद
8 दिसंबर को राहुल पत्नी और बेटे से मिलने लखनपुर गया था, लेकिन संध्या उसके साथ घर आने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने राहुल पर तलाक देने का दबाव बनाया। जब उसने इनकार किया तो जान से मारने की धमकी दी गई।
मौत से पहले किया वीडियो रिकॉर्ड
परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से पहले राहुल ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने कहा कि पत्नी और उसके प्रेमी शुभम सिंह डेंजर का संबंध उसकी मौत की वजह है। वीडियो में उसने अपनी मौत की जिम्मेदारी पत्नी, प्रेमी और सास पर बताई। थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि रानी देवी की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।











