रामनगर दुर्ग में काले हनुमान जी के दर्शन को लगी लंबी कतार

रामनगर दुर्ग में काले हनुमान जी के दर्शन को लगी लंबी कतार

वाराणसी (रणभेरी सं.)। रामनगर किले में स्थित दक्षिणमुखी काले हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मंदिर का पट आम दर्शनार्थियों के लिए साल में एक बार शरद पूर्णिमा के दिन ही खोला जाता है। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर के कपाट खुलते ही जय श्रीराम, जय हनुमान और हर- हर महादेव का उद्घोष गूंज उठा। मंगलवार को प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला हुई। वहीं बुधवार की भोर में रामनगर किले में स्थित दक्षिणमुखी हनुमान का मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया है। आमतौर पर हनुमानजी की प्रतिमा पर सिन्दूरी रंग की होती है। हनुमानजी की प्रतिमा पर सिन्दूर का लेपन किया जाता है। लेकिन रामनगर में स्थित हनुमान की प्रतिमा काले रंग की है। रामनगर दुर्ग के दक्षिणी छोर पर स्थापित दक्षिणमुखी काले हनुमानजी के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती रही। मंदिर के कपाट खुलने से पहले से ही लोग दर्शन पूजन के लिए लोग भोर से ही कतारबद्ध हो गए। रामनगर की विश्व प्रसिद्द रामलीला राजगद्दी की झांकी और भोर की आरती वाले दिन ही यह मंदिर आमजनों के लिए कुछ ही घंटों के लिए खुलता है। हनुमान जी की यह प्रतिमा अतिदुर्लभ है।