Durga Kund Music Festival: मां कूष्माण्डा महोत्सव की पांचवी निशा मनोज तिवारी के भजनों से सजा मां का दरबार

वाराणसी (रणभेरी): मां कूष्माण्डा के सात दिवसीय वार्षिक श्रृंगार एवं संगीत महोत्सव की पांचवी निशा भक्ति व संगीत से सराबोर रही। देर रात भोजपुरी गायक व सांसद मनोज तिवारी ने मां को प्रणाम अर्पित कर जैसे ही मंच संभाला, पूरा मंदिर प्रांगण “हर हर महादेव” के उद्घोष से गूंज उठा। उन्होंने “दुर्गाकुण्ड के दुर्गा मंदिर में जाके शीश नवाईला...” भजन से शुरुआत की, जिस पर श्रद्धालु भी उनके साथ सुर मिलाने लगे।
इस अवसर पर करिश्मा पांडेय ने “लाले रंग सिन्दूरा”, पवन परदेशी ने “झूला निमिया के डार लागेला”, भावना सिंह ने “तेरा दरबार ओ मईया” सहित कई कलाकारों ने मां के चरणों में भजनों की गंगा बहाई। देर रात तक गोपाल राय, आराधना सिंह, अजय अजनवी, आरती सिन्हा, प्रियंका पांडेय, धीरज तिवारी, श्रद्धा पांडेय आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बनाए रखा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में काशी के राहुल मुखर्जी और डॉ. दिव्या श्रीवास्तव का ओडिसी और भरतनाट्यम नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने गणेश स्तोत्र, महाकाली स्तुति, अर्धनारीश्वर, राम स्तुति और हनुमान चालीसा प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महोत्सव के पांचवें दिन मां कूष्माण्डा का लक्ष्मी हार श्रृंगार किया गया। पंचामृत स्नान के बाद मां को लाल बनारसी साड़ी व दुपट्टे से सुसज्जित कर पीले-सफेद मोतियों के लक्ष्मी हार और गुलाब, जूही, बेला की मालाओं से अलंकृत किया गया। स्वर्ण श्रृंगार के दर्शन को भारी भीड़ उमड़ी।
कलाकारों का सम्मान महंत राजनाथ दुबे एवं विश्वजीत दुबे ने किया। संचालन सोनू झा ने किया। इस मौके पर पं. संजय दुबे, विकास दुबे, प्रकाश दुबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और महंत परिवार के सदस्य मौजूद रहे।