बनारस के गंगा घाटों पर जले दीप, शहीद जवानों को किया नमन

बनारस के गंगा घाटों पर जले दीप, शहीद जवानों को किया नमन

वाराणसी (रणभेरी): बनारस के गंगा घाटों पर अश्विन पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमा तक पुलिस और पीएसी के वीर शहीद जवानों की याद में जलाए जाने वाले आकाशदीप की शुरुआत हो गई। बुधवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से पुलिस और पीएसी के शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पश्चिमी तट पर पुलिस, पीएसी के वीर सिपाहियों की स्मृति में बांस के स्तंभों पर श्रद्धा और नमन की डोर से बंधी बांस की टोकरियों में परलोक के पुण्य पथ पर विचर रहे शहीदों की आत्माओं का मार्ग आलोकित करने के लिए गंगा के तट पर आकाशदीप रोशन हो उठे। 

पांच ब्राह्मणों ने मां गंगा की आरती व षोडशोपचार पूजन से शुरुआत की। साथ ही मां गंगा की पवित्र धारा में 101 दीप प्रवाहित हुए। शांति पाठ के बीच 34 और 36वीं बटालियन की बैंड के धुन के बीच उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।समिति के अध्यक्ष पं. किशोरी रमन दुबे ने बताया कि गंगा के घाट पर कार्तिक माह में जलता आकाशदीप इस बात का परिचायक है कि हमारे शहीदों के प्रति हमारे मन में श्रद्धा की रोशनी कितनी उज्जवल है।