नाटी इमली में आज होगा भरत मिलाप, घर से निकलने से पहले ये पढ़ें ट्रैफिक डाइवर्जन

नाटी इमली में आज होगा भरत मिलाप, घर से निकलने से पहले ये पढ़ें ट्रैफिक डाइवर्जन

नाटी इमली में होगा भरत मिलाप, आएंगे काशी राजपरिवार के प्रतिनिधि

वाराणसी (रणभेरी): शिव की नगरी काशी में विश्व प्रसिद्ध काशी में नाटी इमली का भरत मिलाप 479 साल पुरानी रामलीला के तहत मंचन किया जाएगा। काशी के नाटी इमली के भरत मिलाप की लीला का मंचन महज कुछ मिनट के लिए ही होता है। मगर, भगवान राम और उनके भाइयों का मिलन देखने के लिए जनसैलाब उमड़ता है। शाम 4:40 बजे जैसे ही अस्ताचलगामी सूर्य की किरणें नाटी इमली मैदान के एक निश्चित स्थान पर पड़ती हैं, भगवान राम और लक्ष्मण दौड़ कर भरत और शत्रुघ्न को गले लगा लेते हैं। इसके साथ ही पूरा इलाका जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठता है। वही वाराणसी में नाटी इमली का भरत मिलाप को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन है। हजारों की संख्या में उमड़ने वाली भीड़ के अत्यधिक दबाव को लेकर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गुरुवार की सुबह दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। काली माता मंदिर (चौकाघाट पुलिस चौकी) की तरफ से लेबर कालोनी चौराहा होते हुए नाटी इमली की तरफ आने वाले सभी वाहनों को लेबर कालोनी चौराहा से डायवर्ट किया गया है। रामकटोरा से बीलिया मार्ग होते हुए नाटी इमली की तरफ जाने वाले वाहनों को अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पास से प्रदीप होटल की तरफ जाने वाले मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।

 एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से नाटी इमली की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन धूपचंडी तिराहा से रामकटोरा की तरफ डायवर्ट होंगे। पिपलानी कटरा से नाटी इमली की तरफ आने वाले समस्त वाहन प्राचीन हनुमान सेवा ट्रस्ट, किशन हरिया कुंआ तिराहा से रामकटोरा की तरफ डायवर्ट होंगे। वहीं, लोहटिया की तरफ से डीएवी तिराहा और औसानगंज होते हुए नाटी इमली की तरफ जाने वाले मार्ग पर सभी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। और लकडी मंडी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्वी गेट से प्रवेश कर वीसी आवास के पास परिसर में खड़ा कराया जाएगा। जीटी रोड चौकाघाट स्थित काली माता मंदिर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को काली माता मंदिर के पास बने बैरियर पर रोक दिया जाएगा और वहीं सड़क के किनारे ही गाड़ियों को खड़ा कराया जाएगा। काशिका तिराहे से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को रोक उन्हें सुभाष पार्क के किनारे पार्क किया जाएगा।