शॉट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शॉट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के मुबारकपुर (बेनीपुर) गांव स्थित खुशबू वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में बुधवार की अलसुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, और सारा सामना धू- धूकर जलने लगा। जिसमें लगभग 6 लाख के कपड़े व अन्य सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मुबारकपुर (बेनीपुर) गांव स्थित खुशबू वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में बुधवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और सारा सामना धू- धूकर जलने लगा। उस समय परिवार के लोग मकान के छत पर सो रहे थे। पड़ोसी विजय केसरी की निगाह दुकान के अंदर से निकल रहे धुए पर पड़ी तो आग-आग चिल्लाने लगा और देखते ही देखते वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। दुकानदार नीचे उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली को काटा। तो इधर ग्रामीण किसी तरह शटर को खोलकर घंटों बाद बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।दुकान स्वामी बबलू केसरी ने बताया कि विद्युत शार्ट सर्किट से हमारा करीब 6 लाख रूपये का  नुकसान हुआ है।